MI vs SRH: David Warner comments on Williamson's absence from SRH playing XI | वनइंडिया हिंदी

2021-04-18 33

बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 9वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर जीती हुई बाज़ी हार गई. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने एक समय सात ओवर में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए थे. 78 गेंदो में उसे जीत के लिए 86 रनों की जरूरत थी और उसके सभी विकेट हाथ में थे.

Sunrisers Hyderabad lost their third straight match in the Indian Premier League (IPL) 2021 on Saturday night in Chennai. It looked as if SRH could win their first game of the season when Jonny Bairstow and David Warner were batting. But their wickets triggered a collapse as they failed to chase Mumbai Indians' 151-run target.

#IPL2021 #MIvsSRH #DavidWarner